कूरियर कर्मियों की हड़ताल, 196 केंद्रों पर नहीं हुआ टीकाकरण

– 10 हजार से अधिक बच्चों को नहीं दिया गया टीका- शुक्रवार को छूटे हुए बच्चों को टीका देने के लिए भेजी जायेगी वैक्सीन वरीय संवाददाता भागलपुर : मानदेय की मांग को लेकर जिला के कूरियर कर्मियों की हड़ताल है. इस वजह से बुधवार को जिला के 196 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:06 PM

– 10 हजार से अधिक बच्चों को नहीं दिया गया टीका- शुक्रवार को छूटे हुए बच्चों को टीका देने के लिए भेजी जायेगी वैक्सीन वरीय संवाददाता भागलपुर : मानदेय की मांग को लेकर जिला के कूरियर कर्मियों की हड़ताल है. इस वजह से बुधवार को जिला के 196 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार कुरियर कर्मियों ने मांग की थी कि उन्हें मानदेय पर रखा जाये. हड़ताल की वजह से जिला के स्वास्थ्य उपकेंद्र के तहत चलनेवाले आंगनबाड़ी सेंटरों पर बच्चों को टीका नहीं दिया गया. इन स्थानों से गर्भवती महिलाओं को भी वापस लौटना पड़ा. जिला में 321 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य होना था पर सबौर, सुलतानगंज, कहलगांव और शाहकुंड प्रखंड के 125 केंद्रों पर ही टीकाकरण का कार्य हुआ. टीकाकरण नहीं होने से 10 हजार से अधिक बच्चे व पांच सौ से अधिक गर्भवती महिलाएं वंचित रहीं. कूरियर कर्मियों का कहना है कि हमलोगों को 75 रुपये एक दिन का मिलता है. अगर पंद्रह से 30 किलोमीटर के अंदर काम करने जायेंगे तो 150 रुपये दिया जाता है. ऐसे में इतनी महंगाई में काम करना मुश्किल है. इधर रंगरा पीएचसी के प्रभारी ने लिखित रूप से जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में पत्र दिया है कि उनके यहां कार्य बाधित है. सीएस डॉ शोभा सिन्हा का कहना है कि हमने एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद को निर्देश दिया है कि वे अपनी गाड़ी से वैक्सीन संबंधित अस्पताल तक भेजें. इसके अलावा वहां के प्रभारी अपनी गाड़ी से जहां तक संभव हो सके वैक्सीन भेजें और वहां के एएनम को वैक्सीन दें. शुक्रवार को छूटे हुए बच्चों को टीका दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version