खुफिया विभाग को किया सतर्क
पीरपैंती. पीरपैंती के विशाल निवासी झारखंड के पूर्व आरक्षी अधीक्षक चंदा किस्कू चांद की मौत रांची में हो गयी है. वह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मारांडी के समधी थे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव के साथ बाबू लाल मरांडी के विशाल गांव में देर रात्रि आने की संभावना है. बाबू लाल […]
पीरपैंती. पीरपैंती के विशाल निवासी झारखंड के पूर्व आरक्षी अधीक्षक चंदा किस्कू चांद की मौत रांची में हो गयी है. वह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मारांडी के समधी थे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव के साथ बाबू लाल मरांडी के विशाल गांव में देर रात्रि आने की संभावना है. बाबू लाल मरांडी के आगमन को लेकर खुफिया विभाग को सतर्क किया गया है.