छोट भाई की विधवा से जान को खतरा
भागलपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुबोध कुमार झा ने भवानीपुर थाना में अपने छोटे भाई अनुज की विधवा पत्नी संगीता देवी पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. टीएमबीयू के कुलपति के पूर्व वाहन चालक सुबोध ने अपने आवेदन में लिखा है कि इसी साल 27 मार्च को रांची […]
भागलपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुबोध कुमार झा ने भवानीपुर थाना में अपने छोटे भाई अनुज की विधवा पत्नी संगीता देवी पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. टीएमबीयू के कुलपति के पूर्व वाहन चालक सुबोध ने अपने आवेदन में लिखा है कि इसी साल 27 मार्च को रांची में उसके छोटे भाई अमित कुमार स्वामी (बाबा) की हत्या उनके ही आश्रम में कर दी गयी थी. अनुज के परिवार वालों ने इस मामले में उसकी पत्नी संगीता के अलावा ड्राइवर उमेश पासवान के शामिल होने का आरोप लगाया था. सुबोध ने कहा कि अमित की पत्नी संगीता पिछले कुछ दिनों से जान से मार देने की धमकी दे रही है. इसके साथ ही उसपर घर की रेकी कराने का भी आरोप लगाया गया है. सुबोध ने खुद के साथ ही अपने बड़े भाई को सुरक्षा मुहैया कराये जाने और संगीता के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. विश्वविद्यालय थाना को भी रिपोर्ट की कॉपी दी गयी है.