रडार पर जेएलएनएमसीएच के पांच छात्र

– 2015-16 बैच के लिए एमबीबीएस के 63 छात्र-छात्राओं का हुआ है नामांकन – पांच छात्रों के हस्ताक्षरों की जांच के बाद नामांकन माना जायेगा फाइनल वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस बार 63 छात्र-छात्राओं का एमबीबीएस में नामांकन लिया गया है. लेकिन पांच छात्रों पर कार्रवाई की तलवार लटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:05 PM

– 2015-16 बैच के लिए एमबीबीएस के 63 छात्र-छात्राओं का हुआ है नामांकन – पांच छात्रों के हस्ताक्षरों की जांच के बाद नामांकन माना जायेगा फाइनल वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस बार 63 छात्र-छात्राओं का एमबीबीएस में नामांकन लिया गया है. लेकिन पांच छात्रों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. पटना में मौजूद फोरेंसिक लैब में इन छात्रों के हस्ताक्षर की जांच होगी, अगर जांच में सबकुछ ठीक रहा तो छात्रों को क्लास की अनुमति दी जायेगी, अन्यथा कार्रवाई होगी.जानकारी के अनुसार पटना से काउंसेलिंग कर भेजी गयी सूची में ही शक जाहिर किया गया था कि इन पांच छात्रों के कागजात की जांच अपने स्तर से भी करें. हालांकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा पटना रिपोर्ट भेज दी गयी है कि यहां कोई एक्सपर्ट नहीं है. इसलिए काउंसेलिंग के आधार पर प्रोवीजनल एडमिशन लिया गया है. 25 जुलाई को ऑल इंडिया लेवल पर इंट्रेंस एग्जाम द्वारा एमबीबीएस में नामांकन होना है. बाकी बची 37 सीटों के लिए केंद्र के अलावा नागालैंड व अरुणाचल प्रदेश से भी रिजर्व सीट के लिए छात्रों की सूची भेजी जायेगी. साथ ही एससीएसटी कोटा से भी नामांकन लिया जायेगा. वहीं प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह का कहना है कि पटना को रिपोर्ट कर दिया गया है. निर्णय वहीं से होगा.

Next Article

Exit mobile version