गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी

कहलगांव. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. केंद्रीय जल नियंत्रण विभाग के डाटा ऑपरेटर छोटे लाल सोरेन ने बताया कि गंगा का जल स्तर 29.230 मीटर है. प्रति तीन घंटा में 1 सेंटीमीटर की बढ़त हो रही है. वर्षा के पानी से दर्जनों घर जलमग्नकहलगांव. कहलगांव प्रखंड के महेशामंुडा गांव के मुसिलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:05 PM

कहलगांव. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. केंद्रीय जल नियंत्रण विभाग के डाटा ऑपरेटर छोटे लाल सोरेन ने बताया कि गंगा का जल स्तर 29.230 मीटर है. प्रति तीन घंटा में 1 सेंटीमीटर की बढ़त हो रही है. वर्षा के पानी से दर्जनों घर जलमग्नकहलगांव. कहलगांव प्रखंड के महेशामंुडा गांव के मुसिलम टोला में मंगलवार की रात से हो रही वर्षा से दर्जनों घरों में पानी लबालब भर गया है. घरों में पानी घुसने की वजह से लोगों का भारी परेशानी हो रही है. लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है. छोटे बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं. भोजन बनाने के लिए जलावन व जगह नहीं है. महेशामंुडा गांव के सरपंच मो मोहरमी ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा है कि वर्षों से मो इसराइल के घर के बगल से वर्षा का पानी की निकासी थी. मिट्टी भरने की वजह से पानी की निकासी बंद हो गयी है. उन्होंने पानी निकास की व्यवस्था करने की मांग की है. पीडि़त मो अजीज, मो इमामउद्दीन, मो हसनैन, मो मूसा, मो सलाम, मो इस्राइल, मो नफाती, मो तेतर आदि के घरों में पानी घुसा है. गांव के मुख्य मार्ग पर भी जलजमाव हो गया है.

Next Article

Exit mobile version