राजद-जदयू दिल नहीं दल का गंठबंधन

भागलपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद व जदयू केवल दलों का गंठबंधन है. दोनों दल के नेताओं के दिल नहीं मिले हैं. यही वजह है कि दोनों दलों की ओर से अक्सर एक-दूसरे के पीठ पीछे छींटाकशी की जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 9:24 AM

भागलपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद व जदयू केवल दलों का गंठबंधन है. दोनों दल के नेताओं के दिल नहीं मिले हैं. यही वजह है कि दोनों दलों की ओर से अक्सर एक-दूसरे के पीठ पीछे छींटाकशी की जाती है.

एक दिन पूर्व राजद सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर प्रहार किया था, तो अब नीतीश कुमार ने ट्विट कर सांप व चंदन वाला दोहा कहते हुए लालू प्रसाद को सांप व खुद को चंदन करार दिया. एक कार्यक्रम में शिरकत करने भागलपुर पहुंचे श्री कुशवाहा ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार या लालू प्रसाद को जनता के हितों की परवाह नहीं है. वे केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में केंद्र की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीद है.

श्री कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में फिलहाल सीटों का कोई बंटवारा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. पार्टी को सीट नहीं भी मिले तो एनडीए के किसी भी घटक दल के उम्मीदवार को जीत दिलाने में उनके कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में रहेंगे. दो दिन पूर्व भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा विधान परिषद चुनाव में भागलपुर से रालोसपा प्रत्याशी के बारे में दिये गये बयान पर श्री कुशवाहा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत. भागलपुर पहुंचने पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जिला अध्यक्ष कुमार नीरज सिंह व महानगर अध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विक्रमशिला सेतु पर ही फूल-मालाओं से श्री कुशवाहा का स्वागत किया. यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ विधान परिषद चुनाव में रालोसपा प्रत्याशी रहे अभिषेक वर्मा के आवास पर गये और भोजन किया.

Next Article

Exit mobile version