भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क चार घंटे जाम

भागलपुर: गौरा चौकी-नवटोलिया गांव में आज भी बिजली की सुविधा नहीं है. इसके विरोध में वहां के ग्रामीणों ने बुधवार को भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. यह जाम गौरा चौकी पेट्रोल पंप के पास सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक रहा. इस दौरान चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 9:27 AM

भागलपुर: गौरा चौकी-नवटोलिया गांव में आज भी बिजली की सुविधा नहीं है. इसके विरोध में वहां के ग्रामीणों ने बुधवार को भागलपुर-अमरपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. यह जाम गौरा चौकी पेट्रोल पंप के पास सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक रहा. इस दौरान चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जाम के कारण 12 किलोमीटर (किमी) तक लगभग पांच सौ बालू लदे ट्रक व अन्य वाहन फंसे रहे. इसके कारण भागलपुर आनेवाले और अमरपुर व बांका मुख्यालय जानेवाले यात्री परेशान रहे.

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग जजर्र होने के कारण रांची, धनबाद, टाटा, देवघर, तारापुर व बांका जानेवाले वाहन भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं. बांग्ला सावन शुरू होने के कारण इस मार्ग पर कांवरिया वाहनों का भी दबाव है. भारी वाहनों के दबाव के कारण अंधरी व रतनगंज के बीच स्थित परसबन्नी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहां पर पथ निर्माण विभाग का बोर्ड भी सूचना के लिए लगा दिया गया है. वैसे भी इस मार्ग पर जगह-जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि कोई भी वाहन कहीं ना कहीं फंस ही जाता है, जिससे की जाम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण दिन भर वाहन चलते नहीं, सरकते रहते हैं.

..तो फिर ग्रामीण करेंगे चक्का जाम
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र की जिला पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि बिजली विभाग के बार-बार आश्वासन के बाद भी गौरा चौकी-नवटोलिया गांव में बिजली की सुविधा नहीं है. अगर बिजली विभाग के पदाधिकारी कोई ठोस पहल नहीं करते हैं, तो फिर ग्रामीणों के सहयोग से चक्का जाम किया जायेगा. वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार की पहल पर नाथनगर बीडीओ व बिजली विभाग के एसडीओ ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को जल्द बिजली की सुविधा का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

बाद में वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस समस्या का समाधान किया जायेगा. चक्का जाम कार्यक्रम का समर्थन कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ आलोक ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि एक अगस्त तक इस दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव पहाड़ी बाबा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव विजय गोस्वामी, मुन्ना, शेखर, विश्वजीत कुमार, पवन यादव, लालू, सुशील यादव, पप्पू यादव, विपिन ईश्वर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version