जिले के कई स्कूलों में बंटी छात्रवृत्ति राशि
भागलपुर: जिले के कई स्कूलों में गुरुवार को छात्र-छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक, सेनेटरी नैपकिन व साइकिल राशि बांटी गयी. शहर के मोक्षदा बालिका स्कूल, गुरुकुल इंटरमीडिएट स्कूल, मिरजानहाट गल्र्स स्कूल व मिरजानहाट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि स्कूलों में वितरण किया गया. मिरजानहाट गल्र्स स्कूल व मिरजानहाट ब्वॉयज स्कूल में वकायदा कार्यक्रम आयोजित कर नगर […]
भागलपुर: जिले के कई स्कूलों में गुरुवार को छात्र-छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक, सेनेटरी नैपकिन व साइकिल राशि बांटी गयी. शहर के मोक्षदा बालिका स्कूल, गुरुकुल इंटरमीडिएट स्कूल, मिरजानहाट गल्र्स स्कूल व मिरजानहाट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि स्कूलों में वितरण किया गया.
मिरजानहाट गल्र्स स्कूल व मिरजानहाट ब्वॉयज स्कूल में वकायदा कार्यक्रम आयोजित कर नगर विधायक अजीत शर्मा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मुखदेव प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी, वार्ड पार्षद बबलू साह के अलावा छात्र व छात्राओं के अभिभावक की उपस्थिति में राशि बांटी गयी.
सरयू देवी मोहन लाल राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि गुरुवार तक जिले के 105 हाई स्कूलों में से 80 स्कूलों का बिल पास हो गया है. बचे स्कूलों का ट्रेजरी से बिल शुक्रवार को पास किया जायेगा.