केंद्रीय मंत्री गडकरी बाइपास का 31 को करेंगे शिलान्यास
भागलपुर: भाजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भागलपुर में 230.77 करोड़ की लागत से बननेवाले बाइपास सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को भागलपुर आयेंगे. बाइपास निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है. शुक्रवार तक संवेदक को पत्र भी दे दिया जायेगा. […]
भागलपुर: भाजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भागलपुर में 230.77 करोड़ की लागत से बननेवाले बाइपास सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को भागलपुर आयेंगे. बाइपास निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है. शुक्रवार तक संवेदक को पत्र भी दे दिया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर एग्रीमेंट व दो वर्षो के अंदर निर्माण कार्य भी पूरा हो जायेगा. वे गुरुवार को परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा पर भी बात चल रही है.
श्री मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रामविलास पासवान (लोजपा), उपेंद्र कुशवाहा (रालोसपा) व जीतन राम मांझी (हम) के अलावा अन्य किसी से समझौता नहीं होगा. इसी तीन दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे. राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसा अभी कुछ तय नहीं हुआ है. इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, महानगर अध्यक्ष विजय साह, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, पीरपैंती विधायक अमन पासवान, विजय सिंह प्रमुख, प्रोफेसर बिंदु मिश्र, विपिन शर्मा, डॉ मृणाल शेखर, प्रमोद प्रभात, मोंटी जोशी मौजूद थे.
टूरिस्ट सर्किट में शामिल हो कांवरिया पथ
सुशील मोदी ने कहा कि घोरघट बेली ब्रिज की स्थिति इतनी खराब है कि मुङो खुद अपनी गाड़ी उस पार ही छोड़नी पड़ी. वहां से दूसरी गाड़ी से मैं भागलपुर आया. पुल निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छह करोड़ की राशि स्वीकृत की है. मुंगेर से मिर्जाचौकी तक नये एलाइनमेंट के साथ डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है. सुलतानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ के किनारे नागरिक सुविधाएं खड़ी करने का निर्णय हमलोगों ने लिया था, लेकिन सरकार से अलग होने के बाद सब बंद हो गया. प्रधानमंत्री से हमलोग आग्रह करेंगे कि कांवरिया पथ को टूरिस्ट सर्किट में शामिल करें और नागरिक सुविधा बढ़ाएं.
विक्रमशिला में नया विश्वविद्यालय बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि विक्रमशिला की पहचान को लेकर एक नया विश्वविद्यालय के निर्माण की मांग पीएम से की जायेगी. उनसे मांग की जायेगी कि बिहार दौरे पर दो बड़ी परियोजनाओं की घोषणा करें, जिसमें विक्रमशिला को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाना भी शामिल है.
10 वर्षो की लंबित योजनाओं में आयी तेजी
श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार रोज बयान दे रहे हैं कि काम नहीं हो रहा है, जबकि पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने का फैसला लिया गया. इसलिए सबौर कृषि कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया गया था.
बांका में बनेगा मेगा पावर प्लांट
बांका में चार हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट बनेगा. इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने निर्णय लिया था कि भागलपुर के बुनकरों को डेढ़ रुपये प्रति यूनिट बिजली बिल पर सब्सिडी दी जायेगी, लेकिन अप्रैल में नीतीश कुमार ने तीन रुपये कर दिया. डेढ़ रुपये तो आज तक नहीं मिली, तीन रुपये भी नहीं मिल रही है. भागलपुर में मेगा फूड पार्क भी लौट कर चला गया. हैंडलूम कलस्टर भी लौट गया. पिछले बजट में केंद्र ने टेक्सटाइल कलस्टर देने की घोषणा की. इस पर निर्णय हो गया है, निफ्ट भी इस पर काम कर रहा है.
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार स्वभाव से हल्की टिप्पणी करनेवाले लोगों में से नहीं हैं, लेकिन हाल के दिनों में वे हताशा में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करने लगे हैं. नीतीश कुमार द्वारा भाजपा को औकात में रहने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि किसे औकात में रहना है. उन्होंने कहा कि जब से लालू प्रसाद के साथ गये हैं वे ऐसे ही बोल रहे हैं. बिहार के पास माइंस, उद्योग या मिनरल नहीं है. यह केंद्र के बिना आगे नहीं बढ़ सकती. इसलिए यहां केंद्र से लड़नेवाली नहीं, सहयोग करनेवाली सरकारी की आवश्यकता है.
स्थायी बाइपास का शिलान्यास 31 को
– केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे बाइपास का शिलान्यास
लगभग 16.73 किमी लंबे स्थायी बाइपास का काम सितंबर से शुरू होगा. शिलान्यास के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ कार्य अंचल, भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेमचंद राय ने बताया कि शिलान्यास केंद्रीय व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. 14 साल के बाद बाइपास निर्माण कार्य का रास्ता साफ हुआ है. बाइपास का निर्माण कार्य राजस्थान की जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है.
मेटेरियल जुगाड़ करने लगी कंपनी
वर्क ऑर्डर मिलने के बाद राजस्थान की जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निर्माण के लिए मेटेरियल जुगाड़ करने लगी है. कंपनी कार्यालय व प्लांट लगाने के लिए जगह तलाशने लगी है. जानकारों की मानें तो यह सभी काम अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा, ताकि निर्माण में सहूलियत हो सके. दूसरी ओर कंपनी बाइपास के एलाइनमेंट को देखेगी. इक्यूपेंट आसानी से एलाइनमेंट तक पहुंचे, इसके लिये रास्ता तैयार होगा. मिट्टी भराने के साथ बाइपास का निर्माण शुरू हो जायेगा.
भैना पर पुल निर्माण का होगा काम
सुमो ने बताया कि चंपानाला पुल का निर्माण वर्षो से लटका है. इसके निर्माण को लेकर हमलोग कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुके हैं. इसकी स्वीकृति पुन: मिल गयी है. भैना नदी पर पुल निर्माण के लिए 10 अगस्त तक वर्क अवार्ड हो जायेगा. नवंबर से काम शुरू हो जायेगा.