इंजीनियरिंग कॉलेज: काउंसेलिंग की प्रक्रिया पांच अगस्त तक, 200 सीट पर होगा नामांकन

भागलपुर: राज्य के सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए पटना में काउंसेलिंग शुक्रवार को हुई, इसमें भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 सीट पर नामांकन होगा. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 100 छात्रों को बुलाया गया था. 38 छात्रों का नामांकन के लिए चयन किया गया. 11 छात्रों का चयन सिविल इंजीनियरिंग के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 9:37 AM
भागलपुर: राज्य के सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए पटना में काउंसेलिंग शुक्रवार को हुई, इसमें भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 सीट पर नामांकन होगा. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 100 छात्रों को बुलाया गया था. 38 छात्रों का नामांकन के लिए चयन किया गया.

11 छात्रों का चयन सिविल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है. सात इंजीनियरिंग कॉलेज में हर कॉलेज में मिलिटरी कोटे में सफल छात्रों के लिए 31 सीटें और नि:शक्त कोटे में सफल छात्रों के लिए 46 सीटें रिजर्व हैं. नि:शक्त और मिलिटरी कोटे के लिए एक दिन की ही काउंसेलिंग रखी गयी थी, जो गुरुवार को हुई थी. 25 जुलाई की काउंसेलिंग स्थगित रखी गयी है. त्र26 जुलाई से पांच अगस्त तक काउंसेलिंग होगी. इस बार कुल 1738 सीटों पर ही नामांकन लिया जायेगा.

पॉलिटेक्निक की काउंसेलिंग रहेगी स्थगित, छह अगस्त से होगी शुरू
इंजीनियरिंग कॉलेजों की काउंसेलिंग शुरू होने से पहले से चल रही पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसेलिंग स्थगित कर दिया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसेलिंग पूरा होने के बाद दोबारा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में काउंसेलिंग छह अगस्त के शुरू हो पायेगी.
शुक्रवार को सबसे पहले भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसेलिंग शुरू हुई. इसमें 200 सीट पर नामांकन होगा. अब तक 38 छात्रों का काउंसेलिंग में चयन कर लिया गया है.
डॉ निर्मल कुमार, प्राचार्य, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज
सात इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए काउंसेलिंग गुरुवार से शुरू हुई. पहले दिन नि:शक्त और मिलिटरी कोटे वाले अभ्यर्थी के लिए काउंसेलिंग की गयी. काउंसेलिंग के लिए 116 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. मात्र 37 का ही नामांकन किया जा सका. छह अभ्यर्थी अनफिट पाये गये.
अनिल कुमार, ओएसडी, बीसीइसीइ

Next Article

Exit mobile version