रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी के घर पर की बमबाजी, फायरिंग
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में शुक्रवार की रात सन्नी मियां ने अपने साथियों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी के घर पर बमबाजी व फायरिंग की. फायरिंग करते हुए सभी मुंशी के घर में घुस गये और परिजनों के साथ मारपीट भी की. मुंशी का आरोप है कि अपराधियों ने उसकी पुत्री के […]
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में शुक्रवार की रात सन्नी मियां ने अपने साथियों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी के घर पर बमबाजी व फायरिंग की. फायरिंग करते हुए सभी मुंशी के घर में घुस गये और परिजनों के साथ मारपीट भी की. मुंशी का आरोप है कि अपराधियों ने उसकी पुत्री के सोने का जेवर व दस हजार रुपये भी छीन लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जाता है.
क्या है मामला : रजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी कमरुज्जमा हैदर ने बताया कि उसकी बेटी साबिया के नाम से भीखनपुर मोहल्ले के तबलपुर में 20 कट्ठा जमीन है. इसी जमीन को लेकर विवाद है.
विवाद से संबंधित सूचना वह पूर्व में ही एसपी ऑफिस में दे चुके हैं. शुक्रवार की रात अपराधी मो शहनवाज उर्फ सन्नी मियां, चांद जुबैर उर्फ एमी, मो कैय्यूम, मो शब्बीर, मो कमर रहमानी, सिंटू, पिंटू व विस्मिल्लाह पास स्थित आम के बगीचे में पहुंचे. पहले अपराधियों ने फायरिंग की और गाली-गलौज किया. इसके बाद घर की दीवार पर बमबाजी की. दहशत फैलाने के बाद अपराधी घर में घुस गये. घर में मौजूद बेटी रोजी के पास से सोने का जेवर व दस हजार रुपये छीन लिया. अपराधियों ने घर के सामान को तितर-बितर कर दिया. मुंशी के पुत्र के साथ मारपीट की. मुंशी ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की.
एक माह से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार मुंशी ने तबलपुर में प्रमोद से 20 कट्ठा जमीन खरीदी थी. इसी जमीन पर सन्नी हिस्सेदारी मांग रहा है. इसको लेकर एक माह से विवाद चल रहा है. मुंशी ने पूर्व में एसपी कार्यालय में आवेदन भी दिया था. जमीन उसकी बेटी के नाम से है.
पहले भी जेल जा चुका है सन्नी
सन्नी मियां पहले भी जेल जा चुका है. तीन साल पूर्व चंपानाला के पास तत्कालीन एसपी केएस अनुपम ने इंडिका गाड़ी से पिस्टल बरामद किया था. इस मामले में सन्नी भी गिरफ्तार हुआ था. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर है.
कहती है पुलिस
इशाकचक थानाध्यक्ष ने इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मारपीट की घटना की सूचना मिली है. गश्ती दल को मौके पर भेजा गया है.