19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट जोसेफ के हिंदी शिक्षक व प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को छात्र रोशनी शाहिद को चांटा मारने को लेकर छात्र के पार्षद पिता मो शाहिद खान ने ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने स्कूल के हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी और प्राचार्य फादर अमलराज को आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा […]

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को छात्र रोशनी शाहिद को चांटा मारने को लेकर छात्र के पार्षद पिता मो शाहिद खान ने ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने स्कूल के हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी और प्राचार्य फादर अमलराज को आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी रोशनी शाहिद सेंट जोसेफ स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्र है. कुछ दिन पूर्व हुई स्कूल की परीक्षा में उसे हिंदी विषय में कम अंक (25) आये थे.
इस बात को लेकर शुक्रवार को स्कूल के हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी ने उसे कक्षा में चांटा जड़ दिया. इससे रोशनी बेहोश होकर गिर गयी. होश आने पर जब वह घर जाने के लिए प्राचार्य के पास छुट्टी मांगने गयी तो वहां प्राचार्य ने भी उसे डांट -फटकार लगायी व टीसी देने की धमकी दी. प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने रोशनी को बेहोश होने का नाटक बता कर चांटा जड़ दिया. इस कारण रोशनी की तबीयत काफी खराब हो गयी है.
ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. बता दें कि कुछ साल पहले इसी स्कूल के छात्र आशीष की मौत भी स्कूल में ही हो गयी थी. इस मामले में भी परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर आशीष की पिटाई का आरोप लगाया था. परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आज भीमामला कोर्ट में है.
सेंट जोसेफ के प्राचार्य पर हो कार्रवाई : विधायक
नगर विधायक अजीत शर्मा ने कैथोलिक मिशनरी के बिशप और जिलाधिकारी को पत्र लिख कर रोशनी की पिटाई मामले की जांच कराने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक शनिवार को नर्सिग होम पहुंचे व छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि आपकी बच्ची को न्याय मिलेगा. शिक्षक के द्वारा की गयी आपराधिक करतूत है.
इधर एक निजी नर्सिग होम में भरती रोशनी की हालत 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं सुधरी है. उसे लगातार बेहोशी के दौरे पड़ रहे हैं. होश आने पर वह कांपने लगती है. लोगों के कुछ पूछने पर रो पड़ती है. रोशनी के पिता पार्षद मो शाहिद खान ने बताया कि रोशनी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी है.
छात्र का इलाज कर रहे डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया छात्र की हालत सुधरने में अभी समय लगेगा. घटना को लेकर छात्र के दिल व दिमाग पर गहरा असर पड़ा है. जब भी इस बात को छात्र सोचती है, उसे बेहोशी का दौरा पड़ने लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें