बाजार में दुकानों के आगे कूड़ादान लगायेगा निगम
भागलपुर: मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़कों पर कूड़ा न गिराया जाये, इसको लेकर नगर निगम मुख्य बाजार की सभी दुकानों के आगे प्लास्टिक का कूड़ादान लगायेगा. रविवार को यह बात वार्ड 38 में घर-घर कूड़ा उठाने के अभियान के दौरान मेयर दीपक भुवानिया ने कही. उन्होंने कहा कि सात दिनों में यहां कूड़ादान लगाया जायेगा. […]
भागलपुर: मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़कों पर कूड़ा न गिराया जाये, इसको लेकर नगर निगम मुख्य बाजार की सभी दुकानों के आगे प्लास्टिक का कूड़ादान लगायेगा.
रविवार को यह बात वार्ड 38 में घर-घर कूड़ा उठाने के अभियान के दौरान मेयर दीपक भुवानिया ने कही. उन्होंने कहा कि सात दिनों में यहां कूड़ादान लगाया जायेगा. अभियान में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह भी मेयर के साथ थे. वार्ड 38 में सफाई एजेंसी के सफाई कर्मियों ने घर-घर से कूड़ा उठाया. यह अभियान पहले ट्रायल के तौर पर सभी वार्ड में चलाया जा रहा है.
अभी कूड़ा उठाव नि:शुल्क हो रहा है. वार्ड 38 के गुरुद्वारा रोड, गिरधारी साह हटिया रोड, लोहापट्टी, वेराइटी चौक सहित वार्ड के कई जगहों का निरीक्षण हुआ. निरीक्षण में गुरुद्वारा रोड के बचे हिस्से का सड़क व नाला का निर्माण,सद्भावना होटल से फूल वाली तक सड़क का निर्माण होगा.