चुन्ना ने बताया कि उसने मुन्ना मुंशी को जमीन ही नहीं बेची. उससे कागजात मांगे गये. उसने काजगात दिखाया. बात सामने यह आयी कि मुन्ना मुंशी ने जो जमीन खरीदी थी वह अब्बासी का है. चुन्ना ने बताया कि वह पूरा प्लॉट 50 कट्ठे का है जिसमें 25 कट्ठा उसका है. चुन्ना ने बताया कि मुन्ना मुंशी ने अब्बासी से 17 कट्ठा जमीन खरीदी थी पर उसने 20 कट्ठे पर कब्जा जमा रखा है. एएसपी ने चुन्ना और मुन्ना मुंशी से जमीन के सारे कागजात की फोटो कॉपी लेकर सोमवार को आने को कहा है.
मामला बम विस्फोट का: जमीन विवाद क्यों बढ़ा, पुलिस ने की जांच
भागलपुर: बरहपुरा में जमीन विवाद में लगातार दो दिनों तक बमबाजी और मारपीट के बाद रविवार को एएसपी वीणा कुमारी मामले की जांच के लिए पहुंची. जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उस जमीन के मालिक चुन्ना को भी बुलाया गया था. मुन्ना मुंशी, सन्नी और चुन्ना को एक साथ बैठा कर बात […]
भागलपुर: बरहपुरा में जमीन विवाद में लगातार दो दिनों तक बमबाजी और मारपीट के बाद रविवार को एएसपी वीणा कुमारी मामले की जांच के लिए पहुंची. जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उस जमीन के मालिक चुन्ना को भी बुलाया गया था. मुन्ना मुंशी, सन्नी और चुन्ना को एक साथ बैठा कर बात की गयी.
घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में दहशत
शनिवार को आपसी लड़ाई में बमबाजी होने के बाद बरहपुरा के लोगों में दहशत का माहौल है. लगातार दो दिनों तक बमबाजी होने और मारपीट में लोगों के घायल होने के बाद मोहल्ले वाले भय के माहौल में हैं. कब क्या होगा की स्थिति बन गयी है. शनिवार को पूरी रात पुलिस की तैनाती बरहपुरा में रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement