मौसी के घर से घर लौटे भगवान
भागलपुर: शहर के विभिन्न स्थानों नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य वापसी रथयात्र निकाली गयी. सात दिन पहले भगवान जगन्नाथ की यात्र निकाली गयी थी, मान्यता के अनुसार मौसी के घर से घूमा कर भगवान जगन्नाथ लौट घर आते हैं. शोभायात्र बूढ़ानाथ […]
रथयात्रा का संचालन मंदिर के पुजारी समीर मिश्र ने किया. पंडित सौरभ कुमार मिश्र ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की उत्पत्ति का वर्णन किया गया. वहीं गिरधारी साह हाट स्थिति राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी से गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्र निकाली गयी. रथ यात्र में मुख्य रूप से मिथिलेश कुमार, महादेव प्रसाद साह, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार अमर, नंदकिशोर, प्रवीण कुमार साह आदि उपस्थित थे. भगवान जगन्नाथ जगत के स्वामी व श्रीकृष्ण के अवतार माने जाते हैं.
शोभायात्रा में रानी चौबे, पुष्पा प्रसाद, आनंद कुमार, निशाकर मिश्र, दिवाकर मिश्र, शिवाकांत, उज्जवल, शुभम, गगनदीप, पंडित प्रेमानंद झा आदि शामिल थे. बाटा गली मंदिर से बाजे-गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्र निकाली गयी. रथयात्र में स्थानीय व्यवसायी शामिल थे. सखीचंद घाट के समीप जगन्नाथ मंदिर में रात्रि में भजन संध्या हुई.