अब घर बैठे मिलेगा गैस कनेक्शन
भागलपुर: अब लोगों को गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर में बैठे ही उन्हें गैस कनेक्शन मिलेगा,वह भी सात दिनों में. पेट्रोलियम मंत्रलय ने गैस कनेक्शन लेने में होने वाले विलंब को लेकर इस तरह की सुविधा देने जा रही है. घर में बैठे अपने लैपटॉप से गैस कनेक्शन […]
भागलपुर: अब लोगों को गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर में बैठे ही उन्हें गैस कनेक्शन मिलेगा,वह भी सात दिनों में. पेट्रोलियम मंत्रलय ने गैस कनेक्शन लेने में होने वाले विलंब को लेकर इस तरह की सुविधा देने जा रही है.
घर में बैठे अपने लैपटॉप से गैस कनेक्शन के लिए सारे कागजात के फोटो कॉपी जिस कंपनी का कनेक्शन लेना है उसके साइट पर जाकर उसे भेजना होगा. कंपनी सारे कागजात की जांच कर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज देगी कि आपके कागजात सही है कि नहीं. सही रहने पर आपको उस एजेंसी के बैंक एकाउंट के सामने जाकर गैस कनेक्शन की राशि भेजनी होगी. राशि भेजने के 24 घंटे के अंदर आपका गैस आपके घर होगा. यह सुविधा उन उपभोक्ताओं ही मिलेगा जिनके अपना इ-मेल आइडी होगा. इसके बिना आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. यह सुविधा ओड़िशा व बिहार के कई जिलों में चालू हो गया है. भागलपुर में इसकी प्रक्रिया शुरू है, अगले महीने यह सुविधा शुरू हो जायेगी. भागलपुर के गैस एजेंसी से उस गैस एजेंसी के ऑयल कॉरपोरेशन ने उनका एकाउंट नंबर मांगा है.
इस तरह करना है आवेदन
गैस कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अपने पसंद के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा. सभी कागजात ऑनलाइन जमा करना होगा
कागजात एक साथ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर और मंत्रलय को मिलेगा. मंत्रलय तीन दिन में अपने रिकार्ड से जांच करेगी कि ग्राहक के नाम से पहले से कनेक्शन है या नहीं.पहले से कनेक्शन नहीं है, तो मंत्रलय डिस्ट्रीब्यूटर को कनेक्शन देने की हरी झंडी देगा
तीन दिन में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को ग्राहक के घर जाकर गैस चूल्हे आदि की जांच करनी होगी और फिर ऑनलाइन जानकारी देनी होगी
आवेदक को उसके मोबाइल नंबर पर गैस कनेक्शन की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही ग्राहक को इलेक्ट्रॉनिक सबक्रिप्शन वाउचर जारी कर दिया जायेगा
ग्राहक चाहे तो उस वाउचर का पिंट्र निकाल कर संबंधित गैस एजेंसी में जाकर पेमेंट देकर कनेक्शन ले सकते हैं या तो अपने नेट पर जाकर संबंधित गैस एजेंसी के एकाउंट नंबर में पैसे डाल सकते हैं, आपका गैस आपके घर आ जायेगा.
लोगों की परेशानी को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रलय ने यह पहल शुरू की है, इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. सभी डिस्ट्रीब्यूटर से उनके बैंक एकाउंट लिये गये है. परीक्षण के तौर पर यह काम चालू है. इसे जल्द जिले में लागू किया जायेगा. इस सिस्टम से सात दिनों में लोगों को गैस कनेक्शन मिल जायेंगे. यह सुविधा उन लोगों को मिलेगा जिनके पास अपना इ-मेल आइडी होगा.
पुष्कर आनंद, एरिया मैनेजर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन