भागलपुर: सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को छात्रा रोशनी शाहिद को चांटा मारने के मामले में पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालेगी. इसको लेकर एक -दिन के अंदर ललमटिया थाना पुलिस सेंट जोसेफ स्कूल जांच करने जायेगी. स्कूल के शिक्षक व कक्षा नौवीं (डी) के छात्र -छात्रओं से मामले की पूछताछ करेगी.
ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने छात्रा के पार्षद पिता मो शाहिद खान ने स्कूल के प्राचार्य फादर अमल राज व हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी को मामले का नामजद आरोपित बनाया है. मामले को लेकर निष्पक्ष रूप से जांच की जायेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा. उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.