भागलपुर : एनएच-80 पर स्थित चंपापुल और घोरघट पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रूट से सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस, ट्रक आदि) का परिचालन बैरियर लगने से बंद है.
ऐसी स्थिति में श्रावणी मेले को ध्यान में रख कर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने सुलतानगंज जानेवाले कांवरियों के लिए रूट निर्धारण किया है. कांवरियों के आवागमन की सुविधा के लिए जगह-जगह दिशा सूचक बोर्ड लगाये जायेंगे.
भागलपुर की ओर से सुलतानगंज का रास्ता : भागलपुर से लोहिया पुल, गुड़हट्टा चौक, दाउदवाट, दरियापुर, सजौर, अमखोरिया, शिव शंकरपुर होते हुए शाहकुंड, अकबरनगर का रास्ता तय करते हुए सुलतानगंज पहुंचने का रूट तय किया गया है.
लखीसराय की ओर से : लखीसराय से जमुई, गंगटामोड़, संग्रामपुर, तारापुर होते हुए सुलतानगंज जाने का रूट निर्धारित किया गया है.