कलाम के निधन पर शोक में डूबा सबौर

सबौर : देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर सबौर शोक में डूब गया. सबौर में सभी सरकारी दफ्तर, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रहे. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कार्यालय, इंदिरा आवास, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर पर काम बंद रहा. डॉ कलाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:53 AM
सबौर : देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर सबौर शोक में डूब गया. सबौर में सभी सरकारी दफ्तर, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रहे. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कार्यालय, इंदिरा आवास, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर पर काम बंद रहा.
डॉ कलाम के निधन पर मुखिया चमक लाल मंडल, गोपाल पोद्दार, श्रीमार्ट मॉल मालिक जय प्रकाश मंडल, हरेराम राय, विरेंद्र सिंह, बाबूलाल मंडल, मनोज मंडल, प्रपुन यादव, मामून रसीद, सुशांत, राजेंद्र, नागेंद्र यादव, बालकृष्ण, राजेश, अमर कुमार सिन्हा, योगींद्र प्रसाद, राम कुमार आजाद ने कहा कि यह देश की अपूरणीय क्षति है. हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए.
विधायक सहित कांग्रेसियों ने भी जताया शोक
भागलपुर : पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के देहावसान पर जिला कांग्रेस कमेटी व जिला महिला कांग्रेस की ओर से विधायक आवास पर एक शोकसभा हुई. मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भारत ने आज अपना महान सपूत को खोया है.
महिला कांग्रेस की प्रदेश नेत्री अनामिका शर्मा ने डॉ कलाम को भारत का सच्चा सपूत व कर्मयोगी बताया.कार्यक्रम का संचालन अभिषेक चौबे ने किया. मौके पर मो उस्मान, सोइन अंसारी, अयाज अंसारी, पूनम देवी, पूनम मिश्र, शिवशंकर सिन्हा, अरविंद झा, मिंटू, रियाजउद्दीन आदि मौजूद थे. कांग्रेस नेता मृत्युजंय सिंह गंगा ने भी शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version