21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच करने स्कूल पहुंची पुलिस प्राचार्य व शिक्षक गायब मिले

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को छात्र रोशनी शाहिद को चांटा मारने के मामले की जांच करने ललमटिया थाना की पुलिस बुधवार को स्कूल पहुंची. पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं से चांटा मारने के मामले को लेकर पूछताछ की. मामले में आरोपित स्कूल के प्राचार्य फादर अमल राज व हिंदी विषय के […]

भागलपुर : सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को छात्र रोशनी शाहिद को चांटा मारने के मामले की जांच करने ललमटिया थाना की पुलिस बुधवार को स्कूल पहुंची. पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं से चांटा मारने के मामले को लेकर पूछताछ की.
मामले में आरोपित स्कूल के प्राचार्य फादर अमल राज व हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी गायब मिले. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि छात्र रोशनी शाहिद के साथ कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं ने चांटा मारने की घटना के बारे में विस्तार से बताया है. इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य फादर अमल राज व हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी से पूछताछ नहीं हो पायी. दोनों लोग स्कूल से गायब थे. पांच दिन बीत जाने के बाद भी छात्र रोशनी शाहिद की हालत में कोई सुधार नहीं है. कुछ देर के लिए छात्र बेहोशी की हालत से बाहर आती है, लेकिन कुछही देर में बेहोशी के दौरे पड़ने लगते हैं. बेटी की हालत को देख परिवार के लोगों का रो -रो कर बुरा हाल है.
परिजन सेंट जोसेफ के प्राचार्य फादर अमर राज व हिंदी विषय के शिक्षक शर्मा जी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कोर्ट से करेंगे. पार्षद पिता मो शाहिद खान ने बताया कि घटना की शिकायत डीजीपी व मुख्यमंत्री से करेंगे. बेटी की हालत में कोई सुधार नहीं है. बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को पटना के लिए रवाना होंगे.
छात्र रालोसपा ने फूंका सेंट जोसेफ के प्राचार्य का पुतला
सेंट जोसेफ की नौवीं कक्षा की छात्र के साथ मारपीट के आरोप को लेकर छात्र रालोसपा ने स्कूल के गेट पर बुधवार को प्राचार्य फादर अमल राज का पुतला जलाया. मौके पर जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने कहा कि स्कूल की प्रबंध कमेटी कभी कार्रवाई नहीं करेगी. जिलाधिकारी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायें. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर शिशिर रंजन, सज्जन भारद्वाज, साकेत राय, पुटुश कुमार, शंभू राय, सोनू यादव, विकास यादव, रवि मंडल, रवि कुमार, धर्मराज सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें