भागलपुर : 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में सभा होगी. भाजपा के वरीय नेता विपिन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 अगस्त की सभा के बारे में चर्चा है. दूसरी तरफ बुधवार की रात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन मेहता सड़क मार्ग से पटना से भागलपुर पहुंचे. वो गुरुवार की सुबह ही पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने कटिहार के लिए रवाना हो जायेंगे.
कटिहार में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा नेता विपिन शर्मा ने बताया कि उनका कोई कार्यक्रम शहर में नहीं है.