गोरखपुर-जसीडीह वाया सुलतानगंज ट्रेन चलेगी
भागलपुर : श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने गोरखपुर और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. यह वाया सुलतानगंज एक अगस्त से 30 तक चलेगी. गोरखपुर से सुलतानगंज आयेगी. बाद में सुलतानगंज से जसीडीह जायेगी. ट्रेन का नाम 05010/11/09 गोरखपुर-सुलतानगंज/जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल है. यह गोरखपुर से 31 […]
भागलपुर : श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने गोरखपुर और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. यह वाया सुलतानगंज एक अगस्त से 30 तक चलेगी. गोरखपुर से सुलतानगंज आयेगी. बाद में सुलतानगंज से जसीडीह जायेगी. ट्रेन का नाम 05010/11/09 गोरखपुर-सुलतानगंज/जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल है. यह गोरखपुर से 31 जुलाई से 29 अगस्त तक हर रोज जसीडीह से एक अगस्त से 30 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. किराया मेल और एक्सप्रेस का लगेगा.
यहां ठहराव : मेला स्पेशल चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, देसारी, झाझा, एवं सिमुलतला स्टेशनों पर रूकेगी.