देर रात नारायणपुर पीएसची में हंगामा, आगजनी, तोड़फोड़
नारायणपुर : नारायणपुर पीएचसी में गुरुवार को जच्च-बच्च की मौत से आक्रोशित लोगों ने देर रात अस्पताल में जम कर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, कई सामानों में आग लगा दिया व ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक व कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी. अस्पताल में भरती प्रसूताओं और उनके परिजनों से […]
नारायणपुर : नारायणपुर पीएचसी में गुरुवार को जच्च-बच्च की मौत से आक्रोशित लोगों ने देर रात अस्पताल में जम कर हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, कई सामानों में आग लगा दिया व ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक व कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी. अस्पताल में भरती प्रसूताओं और उनके परिजनों से भी उन लोगों ने मारपीट की.
करीब एक घंटे तक पीएचसी में आक्रोशित लोग तांडव मचाते रहे और पुलिस के आने की सूचना पर मौके से सभी आक्रोशित लोग फरार हो गये.