पुल बनाने वाले हॉस्टल भी नहीं बना पा रहे
ब्रजेश भागलपुर : पुल बनाने वाले हॉस्टल भी नहीं बना पा रहे हैं. यह हाल है बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का. भागलपुर सहित आसपास जिले में जननायक कपरूरी छात्रवास बनाने की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम को सौंपी गयी है. इसकी स्थिति यह है कि 23 करोड़ खर्च के बाद भी अधिकतर जिला मुख्यालय में […]
ब्रजेश
भागलपुर : पुल बनाने वाले हॉस्टल भी नहीं बना पा रहे हैं. यह हाल है बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का. भागलपुर सहित आसपास जिले में जननायक कपरूरी छात्रवास बनाने की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम को सौंपी गयी है.
इसकी स्थिति यह है कि 23 करोड़ खर्च के बाद भी अधिकतर जिला मुख्यालय में छात्रवास का निर्माण निर्धारित तिथि के साल-डेढ़ साल बाद भी अधूरा पड़ा है. इसका खामियाजा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. उत्तरी और पूर्वी बिहार में 31 करोड़ रुपये से छात्रवास का निर्माण होना है. भागलपुर जिला मुख्यालय में टीएनबी कॉलेज के नजदीक 100 सीट का दो मंजिला छात्रवास अबतक पूरा नहीं हो सका है. इसके निर्माण पर 1.62 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है. इस छात्रवास का निर्माण मार्च 2014 में होना था और इसकी जिम्मेदारी अमरपुर कंस्ट्रक्शन, बांका को सौंपी गयी है.
यहां होना हैं छात्रवास का निर्माण : अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर. यहां पड़ा है छात्रवास का निर्माण अधूरा : अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, भागलपुर, मुंगेर