डॉ नंद कुमार यादव बने रांची विवि के कुलपति
मुजफ्फरपुर/भागलपुर : बीआरए बिहार विवि में प्रति कुलपति रह चुके प्रो नंद कुमार यादव इंदु को रांची विवि का कुलपति बनाया गया है. प्रो इंदु मूल रू प से भागलपुर के रहने वाले हैं. वहीं के कॉलेज में कमेस्ट्री के प्रोफेसर रहने के साथ टीएमबीयू में भी एक बड़े पद पर रह चुके थे. प्रोफेसर […]
मुजफ्फरपुर/भागलपुर : बीआरए बिहार विवि में प्रति कुलपति रह चुके प्रो नंद कुमार यादव इंदु को रांची विवि का कुलपति बनाया गया है. प्रो इंदु मूल रू प से भागलपुर के रहने वाले हैं. वहीं के कॉलेज में कमेस्ट्री के प्रोफेसर रहने के साथ टीएमबीयू में भी एक बड़े पद पर रह चुके थे. प्रोफेसर के रूप में इन्होंने अच्छी सेवा दी थी.
प्रो इंदु की बहाली 2008 में बीआरए बिहार विवि के प्रति कुलपति के पद पर हुई थी. प्रति कुलपति पद पर रहते हुए भी ये क्लास लेते थे. इसको लेकर इनकी चर्चा होती थी. विवि के अधिकारियों व अन्य लोगों का कहना था कि इनके कारण बीआरए बिहार विवि की छवि अच्छी बनी थी.