23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में मिले 53 पॉजिटिव, आज से 10,000 की होगी जांच

भागलपुर : जिले में शनिवार को एक साथ 53 लोग संक्रमण का शिकार हो गये. इस संख्या में झारखंड का एक व्यक्ति भी शामिल है. इन्होंने सदर अस्पताल में जांच कराया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 5926 हो गयी है, जबकि अब तक 53 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. 5103 लोग अब तक कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

भागलपुर : जिले में शनिवार को एक साथ 53 लोग संक्रमण का शिकार हो गये. इस संख्या में झारखंड का एक व्यक्ति भी शामिल है. इन्होंने सदर अस्पताल में जांच कराया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 5926 हो गयी है, जबकि अब तक 53 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. 5103 लोग अब तक कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 770 हो गयी है.

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र में कुल 7 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसमें दो अलीगंज के रहनेवाले हैं. इसमें अलीगंज निवासी 42 वर्षीय महिला व 40 साल का युवक, परबत्ती का 44 वर्षीय युवक, लालूचक का 38 वर्षीय युवक, बूढ़ानाथ की 72 वर्षीय बुजुर्ग व लालबाग का 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं.

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ ने बताया कि रविवार को चार मोबाइल टीम शहर के चार स्थानों पर लोगों की जांच करेगी. सुबह आठ बजे से तिलकामांझी चौक, जीरोमाइल, खलीफाबाग व मिरजानहाट में टीम रहेगी. लोगों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके बाद जांच होगी और आधे घंटे में सभी के मोबाइल पर रिपोर्ट भेज दिया जायेगा. जिले में शनिवार को 4950 लोगों के कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 4351 लोगों की जांच हो पायी, यानी लक्ष्य का 83 प्रतिशत पूरा हो पाया. रविवार को दस हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है.

सबौर में मिला संक्रमित : सबौर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर शनिवार को कोरोना की जांच की गयी. 160 एंटीजन व 21 आरटीपीसीआर जांच की गयी. इसमें सबौर क्षेत्र का एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है. जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डाॅ श्याम नारायण ने दी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें