Advertisement
दोस्तों के लिए लिया गिफ्ट, करेंगे सेलिब्रेट
भागलपुर : फ्रेंडशिप डे को लेकर शनिवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. गिफ्ट दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि भागलपुर में महानगरों सा अभी प्रचलन नहीं बढ़ा है. फ्रेंडशिप बेंड, फ्रेंड लिखा कपल शो पीस व कपल स्टेच्यू, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पेन सेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम, परफ्यूम आदि की […]
भागलपुर : फ्रेंडशिप डे को लेकर शनिवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. गिफ्ट दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि भागलपुर में महानगरों सा अभी प्रचलन नहीं बढ़ा है.
फ्रेंडशिप बेंड, फ्रेंड लिखा कपल शो पीस व कपल स्टेच्यू, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पेन सेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हुई. गिफ्ट दुकानदार आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया कि यह सामान अभी राखी दुकानों पर मिल रहे हैं.
अधिकांश युवा 10 से लेकर 500 रुपये तक के गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं. युवाओं में फ्रेंडशिप बेंड की खरीदारी करने की धूम रही. गिफ्ट कारोबारी गोल्डन ने बताया कि अभी अधिकांश युवा कार्ड, फैंसी बेंड, आकर्षक व सस्ता गिफ्ट खरीद रहे हैं. अधिकतर युवा टॉफी पसंद कर रहे हैं.
इसमें कबूतर जोड़ा की स्टेच्यू दोस्तों को खूब भा रहा था, इसलिए कबूतर को शांति व दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. लड़की दोस्त के लिए लड़के पर्ल सेट, परफ्यूम, क्रिस्टल आइटम, फोटो फ्रेम, लेडिज रिस्ट वाच, कपल स्टेच्यू खरीद रहे थे, तो लड़का के लिए लड़की डायरी, पेन सेट, फ्रेंडशिप बेंड, कपल शो पीस, रिस्ट वाच खरीद रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement