अब भागलपुर स्टेशन पर भी स्मार्ट कार्ड से ले सकेंगे टिकट

भागलपुर : रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए अब नकद घर से लेकर नहीं चलना पड़ेगा.अब भागलपुर स्टेशन पर भी यात्री स्मार्ट कार्ड से टिकट ले सकेंगे. सूत्रों की मानें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सेक्शन इस योजना सफलतापूर्वक चल रही है. अब जल्द ही मालदा सेक्शन में भी यह योजना शुरू होगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:45 AM
भागलपुर : रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए अब नकद घर से लेकर नहीं चलना पड़ेगा.अब भागलपुर स्टेशन पर भी यात्री स्मार्ट कार्ड से टिकट ले सकेंगे. सूत्रों की मानें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सेक्शन इस योजना सफलतापूर्वक चल रही है.
अब जल्द ही मालदा सेक्शन में भी यह योजना शुरू होगी और इसका लाभ भागलपुर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा. बता दें कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना एक लाख तक यात्री सफर करते हैं और यहां 40 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. स्मार्ट कार्ड से यात्री अनारक्षित और आरक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकेंगे. जल्द ही इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
खुलेगा काउंटर
स्मार्ट कार्ड की बिक्री के लिए भागलपुर स्टेशन पर काउंटर खोला जायेगा. इस कार्ड से यात्री वर्तमान आरक्षण काउंटर से आरक्षित टिकट भी खरीद सकेंगे.
अनारक्षित टिकटों पर मिल सकती है पांच प्रतिशत की छूट
स्मार्ट कार्ड से अनारक्षित टिकट खरीदने पर पांच प्रतिशत की छूट मिल सकती है. इससे रिटायरिंग रूम बुक करने पर भी छूट मिल सकती है.
इ-टिकट खरीदने का परमिशन नहीं
स्मार्ट कार्ड से ई टिकट खरीदने का परमिशन नहीं है. सुबह के पहले दो घंटे तक इस कार्ड से तत्काल और अग्रिम आरक्षित टिकट नहीं खरीदा जा सकता.

Next Article

Exit mobile version