विधिज्ञ संघ के समीप दीवार ढही, भगदड़

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के पीछे व विधिज्ञ संघ के समीप 20 फीट ऊंची दीवार मंगलवार को अचानक ढह गयी. दोपहर 12.10 बजे हुई घटना में दीवार के साथ खड़े कई अधिवक्ता व मुवक्किल चोटिल हो गये. देखते-देखते वहां भगदड़ मच गयी. दीवार के ढहने के बाद तेज आवाज से कचहरी परिसर के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 6:03 AM

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के पीछे व विधिज्ञ संघ के समीप 20 फीट ऊंची दीवार मंगलवार को अचानक ढह गयी. दोपहर 12.10 बजे हुई घटना में दीवार के साथ खड़े कई अधिवक्ता व मुवक्किल चोटिल हो गये.

देखते-देखते वहां भगदड़ मच गयी. दीवार के ढहने के बाद तेज आवाज से कचहरी परिसर के आसपास बैठे अधिवक्ता घटना स्थल की ओर भागे. आनन-फानन में चोटिल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहां मौजूद अधिवक्ताओं में 50 वर्ष पुराने मकान को नहीं तोड़े जाने से उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर रोष व्याप्त था. चोटिल अधिवक्ता राजेश तिवारी ने नगर निगम की लापरवाही को कोर्ट में ले जाने की बात कही.

अधिवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि कोर्ट से किसी मामले की बहस करके वह अपनी कुरसी पर आये थे. वह एक व्यक्ति से बातचीत करते हुए दीवार के पास चले गये, तभी अचानक पुरानी दीवार गिर पड़ी.

घटना के बाद वे मलबे में फंसे खिरीबांध के मो गड्डू, रिंकू यादव, सबौर की पार्वती देवी को निकाल अस्पताल भेजा गया. कुछ अधिवक्ता इस घटना में बाल-बल बच गये. अधिवक्ता मोहम्मद सुलेमान, प्रेम शंकर, कौशल किशोर पांडेय आदि शामिल थे.

अधिवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि 50 वर्ष पुराने मकान में पहले अधिवक्ता का चैंबर था. कई वर्ष पहले अधिवक्ता ने चैंबर खाली कर दिया. इस चैंबर से नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूलता है.

उन्होंने नियम का हवाला देते हुए कहा कि पुराने मकान का नियत अंतराल पर निरीक्षण होना चाहिए, जो निगम ने नहीं किया. वह इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी घटना से भारी जानमाल का नुकसान होने की आशंका होती है.

Next Article

Exit mobile version