भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर बुधवार को तिलकामांझी और मायागंज अस्पताल के बाहर बनी निगम की दुकानों पर नोटिस चिपकाया गया. नोटिस नगर निगम द्वारा ही चिपकाया गया.
नोटिस चिपकाने के बाद निगम के सिटी मैनेजर विनय यादव ने रोशनी शाखा प्रभारी अमीन व निगम कर्मी के साथ तिलकामांझी चौक के बगल में बनी 12 दुकानों की नापी की.
नापी में पाया गया कि कुछ दुकानों के मालिक ने बिना निगम को बताये ही कंस्ट्रक्शन का काम किया है. रोशनी शाखा प्रभारी ने बताया कि अमीन द्वारा नापी की जल्द रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं गुरुवार को मायागंज अस्पताल के बाहर बनी 16 दुकानों की फिर नापी की जायेगी. निगम द्वारा नोटिस चिपकाये जाने के बाद सभी दुकानदारों को बकाया राशि वाली नोटिस भी दी गयी है.
2003 के बाद निगम द्वारा अचानक यह कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सिटी मैनेजर सहित कई शाखा प्रभारियों के