कॉमर्स की पढ़ाई में मुंगेर टॉपर
पार्ट थ्री कॉमर्स के रिजल्ट प्रकाशन से चला पता, भागलपुर का है क्रेज लेकिन संजीव भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित बीकॉम के रिजल्ट से कई नये तथ्य प्रकाश में आये हैं. पहला यह कि कॉमर्स की पढ़ाई में मुंगेर टॉप पर पहुंच गया है. दूसरी बात यह कि छात्रों का आकर्षण भागलपुर के […]
पार्ट थ्री कॉमर्स के रिजल्ट प्रकाशन से चला पता, भागलपुर का है क्रेज लेकिन
संजीव
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित बीकॉम के रिजल्ट से कई नये तथ्य प्रकाश में आये हैं. पहला यह कि कॉमर्स की पढ़ाई में मुंगेर टॉप पर पहुंच गया है. दूसरी बात यह कि छात्रों का आकर्षण भागलपुर के संस्थानों की तरफ अधिक है.
मुंगेर के तीन प्रीमियर संस्थान जेएमएस कॉलेज, जमालपुर कॉलेज व आरडी एंड डीजे कॉलेज ने कुल छात्रों में सर्वाधिक फस्र्ट क्लास (फस्र्ट क्लास उत्तीर्ण के प्रतिशत में) देकर भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज को भी पीछे छोड़ दिया है. दूसरी ओर बीकॉम में नामांकित छात्रों की संख्या पर गौर करें, तो भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज और एसएम कॉलेज की टक्कर में टीएमबीयू का एक भी कॉलेज नहीं है.