शाहकुंड : पेट्रोल पंप से 1.85 लाख रुपये की लूट
शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर बागेश्वरी स्थान के पास बुधवार की रात लगभग नौ बजे साहा पेट्रोल पंप से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 85 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिये. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि चार बाइक सवार अपराधी असरगंज रोड स्थित पंप पर आये और मैनेजर के […]
शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर बागेश्वरी स्थान के पास बुधवार की रात लगभग नौ बजे साहा पेट्रोल पंप से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 85 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिये.
पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि चार बाइक सवार अपराधी असरगंज रोड स्थित पंप पर आये और मैनेजर के कक्ष में घुस गये. पेट्रोल पंप के कार्यालय में हरपुर गांव के रहनेवाले सीनियर मैनेजर राजीव साह व सुखसरोवर गांव के अनिल कुमार काम कर रहे थे.
कार्यालय में घुस अपराधियों ने उन दोनों को हथियार दिखा कर एक लाख 85 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने सीनियर मैनेजर और सहायक मैनेजर की मोबाइल भी छीन ली. घटना की सूचना पाकर साहा पेट्रोल पंप के मालिक अनंत साह उर्फ टुनटुन साह मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इस घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों में दहशत व्याप्त है. बता दें कि इस पंप पर पहले भी लूट की घटना घट चुकी है. वहीं पंप मालिक पर भी 2012 में जानलेवा हमला हुआ था व रंगदारी की मांग की गयी थी.
एक लाख 85 हजार कैश की लूट हुई है. दो मोबाइल भी लूट लिया गया है. लुटेरों की पहचान हो गयी है. बहुत जल्द वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
विवेक कुमार, एसएसपी