profilePicture

प्रभात खबर स्वर्णवर्षा ऑफर : हजारों पाठकों ने प्रभात खबर के पाठक पुरस्कार योजना स्वर्णवर्षा ऑफर का उठाया लाभ

भागलपुर : सावन की हरियाली के बीच प्रभात खबर के पाठक पुरस्कार योजना ‘स्वर्णवर्षा ऑफर’ की बहार रही सोमवार को. इसके तहत आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय परिसर, तिलकामांझी एवं नाथनगर में सोने-चांदी एवं अन्य पुरस्कारों की बरसात हुई. इस दौरान हजारों पाठक उपहार लेने पहुंचे. उपहार पा सब थे खुश. सबने प्रभात खबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 8:03 AM
भागलपुर : सावन की हरियाली के बीच प्रभात खबर के पाठक पुरस्कार योजना ‘स्वर्णवर्षा ऑफर’ की बहार रही सोमवार को. इसके तहत आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय परिसर, तिलकामांझी एवं नाथनगर में सोने-चांदी एवं अन्य पुरस्कारों की बरसात हुई. इस दौरान हजारों पाठक उपहार लेने पहुंचे. उपहार पा सब थे खुश.
सबने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. इस दौरान शहर के अलावा सबौर, लोदीपुर, हबीबपुर, शाहजंगी आदि इलाकों से पाठक उपहार पाने के लिए स्क्रैच सेंटर पहुंचे थे.
निर्धारित समय सुबह 10 बजे से पहले ही पाठकों की लंबी कतार लग गयी थी. लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. इस उपहार योजना में युवा, बुजुर्ग, महिला व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दिन भर पाठकों में गिफ्ट पाने का उत्साह बना रहा. सबको सोने का सिक्का, मिनी गोल्ड सेट, चांदी का सिक्का आदि अपने भाग्य में आने का इंतजार रहा.
शिक्षिका धर्मशीला कुमारी रहीं भाग्यशाली, मिला सोने का हार
आदमपुर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली शिक्षिका धर्मशीला कुमारी के भाग्य में मिनी गोल्ड सेट आया.धर्मशीला कुमारी ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि सोने का हार मेरे भाग्य में हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में अच्छी-अच्छी खबर के साथ-साथ एक विशेष अंक हेल्दी लाइफ खास है. इनके अलावा मनीष सिंह, ईश्वरचंद आदि को भी सोने का सिक्का मिला.
आज भी होगी सोने-चांदी की बरसात
मंगलवार को भी आदमपुर चौक स्थित प्रभात खबर कार्यालय, हरिओम ट्रेडर्स, दुर्गा स्थान व मिरजानहाट में गिफ्ट का वितरण किया जायेगा. आप पाठक अपना पूरा भरा हुआ फॉरमेट लेकर आये और जीतें हजारों इनाम. जो पाठक किसी कारणवश सोमवार को नहीं पहुंच पाये हों, वे अपना कूपन भरा परफॉर्मा लेकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं. स्क्रैच करने के लिए निर्धारित परफार्मा में 75 कूपन चिपका कर लाना अनिवार्य है.
कोई नहीं लौटा खाली हाथ
कई पाठकों को उपहार में फ्लास्क, कॉफी मग सेट, दीवार घड़ी, ग्लास सेट, रूम फ्रेशनर, छाता, बाल्टी आदि भी मिला. सबको कुछ न कुछ मिला, कोई खाली हाथ नहीं लौटा.

Next Article

Exit mobile version