बीएससी पार्ट थ्री में 417 छात्रों का रुक गया रिजल्ट

भागलपुर : टीएमबीयू ने गुरुवार को बीएससी पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित किया. इस परीक्षा में 24 कॉलेजों के 1952 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 417 विद्यार्थियों का रिजल्ट रुक गया है. वजह, ये छात्र पार्ट वन या पार्ट टू में पास नहीं हुए थे. उन्हें पार्ट थ्रीउत्तीर्ण होने के लिए संबंधित खंड में उत्तीर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 6:25 AM
भागलपुर : टीएमबीयू ने गुरुवार को बीएससी पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित किया. इस परीक्षा में 24 कॉलेजों के 1952 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 417 विद्यार्थियों का रिजल्ट रुक गया है.
वजह, ये छात्र पार्ट वन या पार्ट टू में पास नहीं हुए थे. उन्हें पार्ट थ्रीउत्तीर्ण होने के लिए संबंधित खंड में उत्तीर्ण होना जरूरी होगा. कुल 21 फीसदी छात्रों का रिजल्ट रुका है. अन्य कॉलेजों के मुकाबले सर्वाधिक टीएनबी कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट रुका है. टेबलेशन डायरेक्टर डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने बताया कि साइंस संकाय के विषयों में छात्रों की संख्या चिंताजनक है.
इसे देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि बच्चे किस तरह साइंस से दूर होते जा रहे हैं. इकोनॉमिक्स, सोशलॉजी, जोग्रफी, पोल साइंस, हिस्ट्री में से किसी एक विषय में छात्र हैं, उतने पूरे साइंस संकाय में भी नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version