profilePicture

माई तेरी चुनरिया लहरायी..

भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है. अभी हमें बहुत प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 2:59 AM
भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है. अभी हमें बहुत प्रगति करनी है. हमें शैक्षणिक, नैतिक, आध्यात्मिक रूप में प्रगति करनी है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने आजादी के मायने पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई. प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
इसके बाद समूह गान सारे जहां से अच्छा.. छात्र-छात्राओं ने पेश किया. एकता की ताकत विषय पर नृत्य नाटिका में माई तेरी चुनरिया लहराई.. गीत की भी प्रस्तुति हुई. एकल गीत, नाटक, समूह नृत्य, समूह गान के बाद राष्ट्र गान से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version