टीएनबी कॉलेज : सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व और समाप्त होने पर हंगामा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय का विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज परिसर में घेराव कर लिया. घेराव करने के दौरान टीएनबी कॉलेज के कुछ छात्रों ने परिषद के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. इससे कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये. किसी […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय का विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज परिसर में घेराव कर लिया. घेराव करने के दौरान टीएनबी कॉलेज के कुछ छात्रों ने परिषद के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.
इससे कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये. किसी तरह पुलिस बल की मदद से कुलपति व प्रतिकुलपति कार्यक्रम में पहुंच सके. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्राचार्य चैंबर गये कुलपति को गेट पर जमे परिषद कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक बाहर निकलने नहीं दिया. इसी दौरान छात्र रालोसपा के कार्यकर्ता कुलपति के समर्थन में पहुंच गये. इसके बाद कुलपति बाहर निकल सके.
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ोतरी की मांग करने पहुंचे थे. जैसे ही कुलपति की गाड़ी मेन गेट के अंदर घुसी, परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्र वहां पहुंच गये और परिषद के कार्यकर्ताओं को जबरन हटाने लगा. विरोध करने पर छात्रों ने पिटाई करनी शुरू कर दी. कार्यक्रम समाप्त होने तक बाहर में परिषद के कई और कार्यकर्ता जुट गये.
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुलपति, प्रतिकुलपति व अन्य अधिकारी प्राचार्य के साथ उनके चैंबर में चले गये. छात्रों का आक्रोश देख कर चैंबर के बाहर विवि थाने की पुलिस तैनात हो गयी. परिषद के कार्यकर्ता भी ऑन द स्पॉट वार्ता करने के लिए गेट के आगे से हटने को तैयार नहीं थे.
इसी दौरान छात्र लोसपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गये. काफी देर के बाद अंदर से प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा बाहर आये. परिषद कार्यकर्ताओं को कहा कि वे 17 अगस्त को कुलपति से उनके चैंबर में जाकर वार्ता करें. लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे.
फिर कुलपति, प्रतिकुलपति, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, जेएस एजुकेशन के राजीव कांत मिश्र व अन्य अधिकारी निकले और चले गये. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए चेतावनी दी कि 17 को वार्ता नहीं विवि बंद रहेगा.
दूसरी ओर छात्र लोसपा के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि 17 को विवि खुला रहेगा. इस दौरान परिषद की ओर से गौरव चौबे, सुरभि पांडे व छात्र लोसपा की ओर से शिशिर रंजन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.