हंगामा किया तो ठीक कर दिया ट्रांसफॉर्मर
भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अंधेरे में डूबे महेशपुर के लोगों ने दूसरे दिन शुक्रवार को खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी में हंगामा किया. लोगों ने कंपनी के अभियंताओं से लेकर उच्चधिकारी तक को खूब खरीखोटी सुनायी. जब कंपनी के अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो अभियंताओं की टीम को ट्रांसफॉर्मर […]
भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अंधेरे में डूबे महेशपुर के लोगों ने दूसरे दिन शुक्रवार को खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी में हंगामा किया. लोगों ने कंपनी के अभियंताओं से लेकर उच्चधिकारी तक को खूब खरीखोटी सुनायी. जब कंपनी के अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो अभियंताओं की टीम को ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने के लिए महेशपुर भेजा गया. उसके बाद लोग लौटे.
इससे पहले लोगों ने आवेदन देकर लकड़ी के पोल और जजर्र तार को बदलने की मांग की, तो फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को लोगों की बात माननी पड़ी और सर्वे कर कर लकड़ी के पोल और जजर्र तारों को बदलने का आश्वासन दिया.
बता दें कि गुरुवार को भी ट्रांसफॉर्मर को लेकर महेशपुर के लोग सड़क पर उतर आये थे और आधी रात तक हंगामा किया था. ट्रांसफॉर्मर को लेकर दो गुट में लोग बंट गये थे. पहले गुट के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर जलने पर दूसरे ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन करने की कोशिश की थी, तो दूसरे गुट के लोगों ने चालू ट्रांसफॉर्मर में ताला जड़ दिया था. इसके बाद पहले गुट के लोगों ने ताला तोड़ दिया था.
मगर, फ्रेंचाइजी कंपनी के अभियंता या लाइन मैन के बुलाने पर भी नहीं पहुंचने से पहले गुट के लोग कनेक्शन नहीं कर सके थे. स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने पर वे सभी आधी रात के बाद लौट गये थे. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी के मुख्य कार्यालय को घेरा, तो ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त करने के लिए टीम पहुंची है.
चार दिन से खराब था ट्रांसफॉर्मर : महेशपुर के रोलिंग मिल के पास स्थापित दो ट्रांसफॉर्मर में से एक पिछले चार दिन से खराब था. सूचना मिलने के दो दिन बाद कंपनी के कर्मचारियों ने उसे जैसे-तैसे ठीक कर चालू कर दिया मगर, ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को फिर खराब हो गया.
इसके बाद लगातार सूचना देने पर भी फ्रेंचाइजी कंपनी के अभियंताओं ने सुध नहीं ली. इस कारण ऊमस भरी इस गरमी में लोग बेहाल रहे. ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद लगभग 300 घरों को दो दिन से बिजली नहीं मिल रही है.
संडे को भी खुला रहेगा बिजली कलेक्शन काउंटर
भागलपुर : उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने रविवार को भी बिजली बिल कलेक्शन के लिए काउंटर को खोल कर रखने का निर्णय लिया है. रविवार को काउंटर खुला रहने से वैसे लोगों को बिल भुगतान करने में सहूलियत मिलेगी, जिनको सोमवार से शनिवार तक तक काम के सिलसिले में बिल भुगतान का समय नहीं मिलता है.
लालकोठी का बदलाया ट्रांसफॉर्मर : फ्रेंचाइजी कंपनी ने शुक्रवार को लाल कोठी के जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया है. ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया था, जिससे लाल कोठी अंधेरे में डूबा था. ट्रांसफॉर्मर बदलने से लोगों को राहत मिलेगी. इधर, सुरखीकल में डेढ़ किमी तक जजर्र तारों को कवर कंडक्टर वायर से बदला गया है.