पुलिस जीप को ट्रैक्टर ने ठोंका,एक की मौत
भागलपुर/सुलतानगंज: सुलतानगंज -देवघर मुख्य सड़क पर तीसरी कठपुलवा के पास सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान खड़ी पुलिस जीप को पीछे से एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जीप पर बैठे एएसआइ रमाशंकर सिंह और ट्रैक्टर पर सवार संजय यादव व मुनिलाल यादव जख्मी हो गये. दोनों को घायलों को इलाज के लिए […]
भागलपुर/सुलतानगंज: सुलतानगंज -देवघर मुख्य सड़क पर तीसरी कठपुलवा के पास सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान खड़ी पुलिस जीप को पीछे से एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जीप पर बैठे एएसआइ रमाशंकर सिंह और ट्रैक्टर पर सवार संजय यादव व मुनिलाल यादव जख्मी हो गये.
दोनों को घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की है.
सुलतानगंज थानाक्षेत्र के असिया, नवीन टोला के सोनू यादव (20 वर्ष) पुत्र मनोज यादव अपने गांव के ही मुन्नी लाल यादव (45 वर्ष) पुत्र स्व छेदी यादव व संजय यादव के साथ ट्रैक्टर पर सवार सोमवार की रात अपने घर को जा रहा था. अभी तीनों कठकुलवा के पास पहुंचे थे कि ट्रैक्टर ने गश्ती जीप को ठोकर मार दी. इससे ट्रैक्टर पलट गया. पलटने से सोनू यादव व मुन्नी लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एएसआइ रामाशंकर सिंह भी जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे सुलतानगंज थाने पर तैनात एसआइ दिवाकर सिंह व कांस्टेबल सत्यानंद कुमार दोनों को इलाज के लिए सुलतानगंज अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर बता मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल पहुंचाये गये सोनू यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मुन्नी लाल यादव का इलाज चल रहा है.