हबीबपुर थाना को घेरा

भागलपुर:हबीबपुर थाना क्षेत्र के अशरफनगर में जमीन विवाद को लेकर पहले तो हबीबपुर थाना का घेराव किया गया और बाद में जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने वाले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सवा कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जमीन मामले में तनाव होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:48 AM

भागलपुर:हबीबपुर थाना क्षेत्र के अशरफनगर में जमीन विवाद को लेकर पहले तो हबीबपुर थाना का घेराव किया गया और बाद में जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने वाले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

सवा कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जमीन मामले में तनाव होने की खबर मिलने के बाद हबीबपुर थाना प्रभारी परमेश्वर पासवान सिपाहियों के साथ अशरफनगर पहुंचे.

पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले का शांतिपूर्वक माहौल में निदान निकालने को कहा.दोनों पक्षों को समझाने के बाद पुलिस वहां से लौट गयी. पुलिस के लौटते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.

एक पक्ष की मुन्नी ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन पक्ष के लोगों ने उससे मारपीट की. घायल मुन्नी को इलाज के लिए मायागंज लाया गया.क्या है मामला

शहाबुद्दीन का कहना है कि उसने फिरोज से दिसंबर 2000 में सवा कट्ठा जमीन 85 हजार रुपये में खरीदी थी. शहाबुद्दीन ने बताया कि उस जमीन पर उसने मकान भी बनाया. लेकिन तीन दिन पहले मो मोसिन खान और उसके संबंधियों ने मिलकर उस मकान के शटर का ताला तोड़ कर उसपर कब्जा कर लिया.
दूसरी तरफ मो मोसिन की पत्नी मुन्नी का कहना है कि उसके पति ने मुन्ना नाम के व्यक्ति से 2012 में वह जमीन आठ लाख 93 हजार में खरीदी है. उसके बाद उस जमीन पर उसने मकान भी बना लिया. मुन्नी का कहना है कि शहाबुद्दीन और उसके संबंधी मिलकर उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version