जयपुर:ओपी क्षेत्र के आर पाथर से बौंसी जाने वाले पथ चिड़ियामोड़ से लक्ष्मीपुर डैम तक सड़क की चौड़ाई कम है. जिस पर एक ही तरफ से एक बड़ी वाहन चलती है.
दूसरे ओर से कोई छोटी वाहन आ जाने से पास लेने की जगह नहीं मिलती है. अगर इस पथ में बड़ी वाहन दोनों तरफ से एक साथ आ जाती है तो एक वाहन को एक किलोमीटर दूर तक पीछे जाना पड़ता है तभी पास मिल पाता है.
खास कर बारिश के मौसम में वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी होती है. मंगलवार को चिड़ियामोड़ के समीप डैम रोड में एक ट्रक व बगल से एक छोटी वाहन को पास लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार 30 वर्ष पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई कम रहने से परेशानी होती है.