प्रशस्तडीह में जमीन विवाद में हत्या
भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह में मंगलवार की सुबह आठ बजे जमीन विवाद में रूदल मंडल ने अपने चचेरे भाई शंकर मंडल की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. शंकर मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना का कारण शंकर और रूदल के बीच जमीन का पुराना […]
भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह में मंगलवार की सुबह आठ बजे जमीन विवाद में रूदल मंडल ने अपने चचेरे भाई शंकर मंडल की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. शंकर मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना का कारण शंकर और रूदल के बीच जमीन का पुराना विवाद बताया जाता है.
शंकर मंडल को सुबह 8 बजे गोली मारी गयी थी, जबकि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम पांच बजे के बाद भेजा गया. इस पर सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने कहा कि प्रशस्तडीह तक जाने का रास्ता खराब है. बारिश होने की वजह से वहां तक पहुंचना और भी मुश्किल था. नीरज तिवारी ने कहा कि सुबह लगभग 11 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. उसके बाद शंकर की मां का इंतजार किया गया जो काम पर गयी थी. उसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद शंकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.