डीएम कार्यालय परिसर में गिरा बिजली तार, बाल-बाल बचे अधिकारी व कर्मचारी
भागलपुर: जिलाधिकारी कार्यालय परिसर भी बिजली तार से सुरक्षित नहीं है. मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे कार्यालय परिसर में अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया और अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गयी. उन्हें करंट से बचने के लिए भागना पड़ा. अधिकारी और कर्मचारी बिजली तार के चपेट में आने से बाल-बाल […]
उन्हें करंट से बचने के लिए भागना पड़ा. अधिकारी और कर्मचारी बिजली तार के चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही यथाशीघ्र डीएम फीडर की बिजली आपूर्ति बंद की गयी और लाइन मैन सहित इंजीनियर पहुंचे. डीएम फीडर को शाम 4.10 बजे से 5.10 बजे तक शट डाउन लेकर तार जोड़ा गया, तो आपूर्ति बहाल हो सकी है.
सुबह करीब 11 बजे भीखनपुर गुमटी नंबर-3 पर भी भगदड़ मच गयी. 11 हजार वोल्ट लाइन के जंफर में आग लग गयी और जंफर टूट कर गिर गया. तीन पिन इंश्यूलेटर पंर हो गया. सूचना मिलने पर यहां भी लाइनमैन के साथ इंजीनियर पहुंचे और जंफर सहित इंश्यूलेटर बदला, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. दुरुस्तीकरण को लेकर भीखनपुर फीडर दोपहर 11.45 बजे से 12.15 बजे तक शट डाउन पर रहा. डीएम कार्यालय परिसर में 1.40 घंटे और भीखनपुर व आसपास की बिजली 1.15 घंटे तक बंद रही और अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भीखनपुर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.