विक्रमशिला पुल पर जाम से निबटने के लिए होंगे दो क्रेन

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सितंबर को होनेवाली परिवर्तन रैली के दिन विक्रमशिला पुल पर जाम से निबटने के लिए दो क्रेन की व्यवस्था होगी. रैली को लेकर रूट चार्ट तैयार करने व प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों को लेकर जिलाधिकारी आदेश तितर मारे ने विभिन्न कोषांग का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 8:38 AM
भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सितंबर को होनेवाली परिवर्तन रैली के दिन विक्रमशिला पुल पर जाम से निबटने के लिए दो क्रेन की व्यवस्था होगी. रैली को लेकर रूट चार्ट तैयार करने व प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों को लेकर जिलाधिकारी आदेश तितर मारे ने विभिन्न कोषांग का गठन कर दिया है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार को रैली की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक स्तर पर वरीय प्रभारी बनाया गया है.

डीएम ने विधि व्यवस्था, यातायात, परिवहन कोषांग, पास, पहचान पत्र निर्गमन कोषांग, स्वास्थ्य व साफ-सफाई कोषांग, आकस्मिक निवारण,नियंत्रण कक्ष कोषांग बनाया है. विधि व्यवस्था कोषांग : जिला भविष्य निधि पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय चंदन कुमार को नोडल व वरीय पदाधिकारी के तौर पर अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक होंगे. इस कोषांग पर एसडीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक व अन्य संबंधित पदाधिकारी से मिलनेवाले इनपुट पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड की सुरक्षा, सभा स्थल मैदान की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करेंगे. कोषांग स्थल का नक्शा व एसपीजी से समन्वय स्थापित करेंगे.

यातायात व परिवहन कोषांग
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार को नोडल व अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद वरीय पदाधिकारी के रूप में होंगे. इस कोषांग पर कार्यक्रम वाले दिन विक्रमशिला पुल पर दो क्रेन की व्यवस्था, भागलपुर शहरी क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले वाहनों की पार्किग, रूट चार्ट बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version