profilePicture

फ्रेंचाइजी कंपनी का कारनामा, कॉरपोरेट ऑफिस तक बिजली, शहर अंधेरे में

भागलपुर: प्रतिमा विसर्जन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने पूरे शहर की बिजली काट दी, वहीं विसर्जन रूट पर खरमनचक स्थित अपने कॉरपोरेट कार्यालय तक की बिजली को चालू रखा. कंपनी के इस कारनामे से हर कोई हतप्रभ रहा. लोगों का कहना था कि विसर्जन रूट पर खलीफाबाग से खरमनचक तक जब बिजली चालू रही, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 8:42 AM
भागलपुर: प्रतिमा विसर्जन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने पूरे शहर की बिजली काट दी, वहीं विसर्जन रूट पर खरमनचक स्थित अपने कॉरपोरेट कार्यालय तक की बिजली को चालू रखा. कंपनी के इस कारनामे से हर कोई हतप्रभ रहा.

लोगों का कहना था कि विसर्जन रूट पर खलीफाबाग से खरमनचक तक जब बिजली चालू रही, तो इस रूट पर आगे खरमनचक से नयाबाजार तक भी बिजली चालू रहनी चाहिए. खरमनचक से नयाबाजार के बीच जितनी खतरे की आशंका थी, उससे ज्यादा खतरा खलीफाबाग चौक से खरमनचौक के बीच थी. कंपनी ने केवल अपने कॉरपोरेट ऑफिस के लिए खरमनचक तक की बिजली को चालू रखा औ विसर्जन रूट का जंफर काट बिजली बंद रखा.
दोपहर 11 बजे से आधी रात तक की गयी कटौती : बिजली की कटौती दोपहर 11 बजे से आधी रात तक रही. वहीं फ्रेंचाइजी कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय बिजली से रोशन रहा. यही स्थिति मशाकचक फीडर की भी रही.

दोपहर 1.30 बजे से बिजली बंद कर दिया गया. नयाबाजार फीडर को भी दोपहर 11.10 बजे से बंद कर दिया गया. उक्त फीडर आधी रात तक बंद रही. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के आदमपुर फीडर की भी शाम 4.10 बजे से बिजली काट दी गयी जो आधी रात के बाद चालू हो पायी. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के घंटाघर फीडर को चालू रखा गया, लेकिन आकाशवाणी के नजदीक जंफर काट देने से मानिक सरकार चौक तक रात 10 बजे तक बिजली बंद रही. बरारी में भी रात 10 बजे तक बिजली गुल रही. दक्षिणी शहर में दिन की कटौती के बाद शाम के बाद भी रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई. जबकि सारी प्रतिमा दिन में ही निकल कर विसर्जन रूट पर पहुंच गयी थी. फ्रेंचाइजी कंपनी के सीनियर कार्यपालक अभियंता कौशल कुमार के नेतृत्व में बिजली बंद रखी गयी थी.

डीएम और कमिश्नर ऑफिस को मिली बिजली
प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीएम और कमिश्नर ऑफिस की बिजली नहीं कटी. डीएम कार्यालय के लिए फीडर अलग कर दिया गया है और कमिश्नर ऑफिस को दो फीडर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गयी, जिससे दोनों उच्चाधिकारी के कार्यालय की बिजली आपूर्ति पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
सड़क पर रात भर लटका रहा टूटा तार, बिजली रही ठप
मिरजानहाट मुख्य मार्ग से वारसलीगंज जाने वाली सड़क पर मंगलवार को रात भर टूटा तार लटका रहा. शिकायत के बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल करने नहीं पहुंचे. रात में गुजरने वाले वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को बच-बचा कर आना-जाना पड़ा. तार टूटने से वारसलीगंज और आसपास इलाके के 200 घरों को रात आठ बजे से 14 घंटे तक बिजली नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version