अपराध. खगड़िया से अगवा किया गया ट्रक नवगछिया में बरामद, चालक व खलासी के मिले शव

नवगछिया: खगड़िया जिला में चालक व खलासी का लूटा गया ट्रक (डब्ल्यूबी 23 डी 2124) बुधवार की देर शाम नवगछिया थाना क्षेत्र के कामाख्या पेट्रोल पंप के पास से नवगछिया पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया. ट्रक के चालक बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी मो अबरुन असद के पुत्र मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 7:00 AM

नवगछिया: खगड़िया जिला में चालक व खलासी का लूटा गया ट्रक (डब्ल्यूबी 23 डी 2124) बुधवार की देर शाम नवगछिया थाना क्षेत्र के कामाख्या पेट्रोल पंप के पास से नवगछिया पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया. ट्रक के चालक बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी मो अबरुन असद के पुत्र मो इस्तियाक उर्फ छोटू व खलासी दिनेश ठाकुर के पुत्र लालो ठाकुर 14 अगस्त की रात करीब आठ बजे खगड़िया जिला के महेशखूंट से ट्रक पर मकई लोड कर पश्चिम बंगाल के लिए चले थे.

जब ट्रक 17 अगस्त तक पं बंगाल नहीं पहुंचा, तो 18 अगस्त को ट्रक के बारे में जानकारी लेने ट्रक मालिक महेशखूंट स्थित ट्रांसपोर्ट के संचालक के पास पहुंचे. उसी ट्रांसपोर्ट के एक ट्रक चालक ने नवगछिया में एनएच किनारे ट्रक को देखे जाने की बात कही. बुधवार को ट्रक मालिक व अन्य लोग नवगछिया थाना पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रक एनएच के किनारे होने की जानकारी दी. पुलिस ने लावारिस अवस्था में उक्त ट्रक को बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूटे गये ट्रक के चालक व खलासी के शव खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहेमपुर के पास एनएच के किनारे बरामद किये गये हैं. नवगछिया के मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. खगड़िया से शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version