युवती का 20 दिनों तक शारीरिक शोषण

भागलपुर: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की रहने वाली 18 साल की एक युवती ने खगड़िया के ही शेखपुरा के रहनेवाले सुमन पर जबरदस्ती बरारी लाकर 20 दिनों तक अपने पास रख शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि लगभग दो महीने पहले वह कोचिंग जा रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 7:01 AM
भागलपुर: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की रहने वाली 18 साल की एक युवती ने खगड़िया के ही शेखपुरा के रहनेवाले सुमन पर जबरदस्ती बरारी लाकर 20 दिनों तक अपने पास रख शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि लगभग दो महीने पहले वह कोचिंग जा रही थी.

रास्ते में सुमन और उसके माता-पिता ने मिल कर उसे जबरदस्ती उठा लिया. उसने बताया कि उसकी आंख पर पट्टी बांध दिया गया था इसलिए वह ठीक तरह से नहीं बता सकती कि उसे किस घर में रखा गया था पर बरारी में उसे रखा गया था.

पीड़िता के दीदी के ससुराल का रहनेवाला है आरोपी
युवती ने बताया कि उसकी दीदी की शादी खगड़िया के शेखपुरा में हुई है. सुमन वहीं का रहनेवाला है. कविता ने कहा कि बदनामी के डर से कई दिनों तक उसने किसी को कुछ नहीं बताया. पर घर वालों के समझाने पर वह सच्चई बताने आयी है. उसने बताया कि बेलदौर और बरारी थाना ने केस करने से इसलिए मना कर दिया कि मामला कई दिन पहले का है. युवती ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. गुरुवार को युवती और उसके परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version