घोरघट बेली ब्रिज पर मंडराया खतरा
सुलतानगंज:भारी बारिश से सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर घोरघट बेली ब्रिज पर खतरा मंडरा रहा है. पानी के दबाव से कटाव जारी है. ब्रिज के समीप बने बजरंगबली मंदिर में कटाव हो रहा है. लक्ष्मीपुर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद व गंगा के जलस्तर में वृद्धि से घोरघट बेली ब्रिज की स्थिति गंभीर हो […]
सुलतानगंज:भारी बारिश से सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर घोरघट बेली ब्रिज पर खतरा मंडरा रहा है. पानी के दबाव से कटाव जारी है. ब्रिज के समीप बने बजरंगबली मंदिर में कटाव हो रहा है. लक्ष्मीपुर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद व गंगा के जलस्तर में वृद्धि से घोरघट बेली ब्रिज की स्थिति गंभीर हो गयी है.
श्रावणी मेला को लेकर छोटे वाहनों का इकलौता मार्ग सुलतानगंज आने के लिए यही है. पंचायत समिति सदस्य मो सलामउद्दीन ने बताया कि बारिश व पानी के दबाव में ब्रिज पर खतरा बढ़ गया है. पानी के दबाव से एप्रोच पथ पर भी खतरा बढ़ गया है. बारिश यदि लगातार जारी रही, तो ब्रिज पर पानी का दबाव अधिक हो जायेगा. इससे आवागमन भी बाधित हो सकता है.
भारी बारिश के कारण कई घर गिरे
24 घंटा से लगातार हो रहे बारिश से सुलतानगंज में मिट्टी के कई घर धराशायी हो गये. ग्रामीण मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी पंकज राय ने बताया कि धांधी रविदास टोला व पासवान टोला में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर गिर गये. कासिमपुर में बारिश के कारण आलम रजा के घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दब कर मो मोइन की पुत्री जूही खातून जख्मी हो गयी. उसे रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों ने लाया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.