काली मैया काट डालेगी अलबम का विमोचन

भागलपुर: सुन रे आतंकी, दे न तू धमकी, बात कहूं मैं अनमोल, कि काली मैया काट डालेगी.. जैसे माता के गीतों से सजे अलबम ‘काली मैया काट डालेगी’ का विमोचन शनिवार को गायक विक्की छाबड़ा ने किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा के निवास पर विमोचन के दौरान श्री छाबड़ा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 12:01 PM

भागलपुर: सुन रे आतंकी, दे न तू धमकी, बात कहूं मैं अनमोल, कि काली मैया काट डालेगी.. जैसे माता के गीतों से सजे अलबम ‘काली मैया काट डालेगी’ का विमोचन शनिवार को गायक विक्की छाबड़ा ने किया.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा के निवास पर विमोचन के दौरान श्री छाबड़ा ने कहा कि माता की भेंट के साथ-साथ यह एलबम आतंकियों को चुनौती भी देगा. एलबम के निर्माता नाइस म्यूजिक कंपनी ने इस गीत को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने का निर्णय लिया है.

अलबम विमोचन करते हुए गायक श्री छाबड़ा ने बताया कि इसमें माता की भेंट से सजे आठ गीत हैं, लेकिन इसका टाइटिल गीत सीधे तौर पर देश के आतंकियों को चुनौती देता है. भागलपुर में एलबम विमोचन के संबंध में उन्होंने बताया कि वह हर वर्ष जिच्छो स्थित माता के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं और इसी सिलसिले में यहां आये हैं. अष्टमी का शुभ दिन होने के कारण ही यहां माता के दरबार में इसका विमोचन कर रहे हैं. विमोचन के दौरान इस्माइल खान, सियाराम दास, सफीरूल आलम, हाजी मोनाजिर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version