‘आफत’ की बारिश, 12 घर नदी में विलीन
भागलपुर : कोसी व पूर्व बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गंगा, कोसी, महानंदा व अन्य सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल स्तर बढ़ने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. फसलें डूब गयीं. कटाव तेज हो गया […]
भागलपुर : कोसी व पूर्व बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गंगा, कोसी, महानंदा व अन्य सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल स्तर बढ़ने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. फसलें डूब गयीं.
कटाव तेज हो गया है. भागलपुर में घर गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है. गंगा के कटाव के कारण भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पर संकट गहरा गया है. शुक्रवार को कॉलेज की उत्तरी दीवार के किनारे हो रहे कटाव का निरीक्षण करने इंजीनियरों का दल पहुंचा था.
दल ने इसे कटाव नहीं, बल्कि मिट्टी का क्षरण बताया. सहरसा प्रखंड की चार पंचायतों महिषी उत्तरी, महिसरहो, पस्तवार व तेलहर में धान की फसल डूब गयी है. मधेपुरा में अनुमंडल के आलमनगर एवं चौसा प्रखंडों के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इधर, कटिहार जिले में गंगा, कोसी व बरंडी नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी है.