बूचड़खाना हटाने को लेकर निकाला जुलूस
भागलपुर: बूचड़खाना हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने देवीबाबू धर्मशाला से लेकर डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला. डीएम गेट पर ताला लगा देखा तो समिति के कार्यकर्ता उग्र हो गये और तीखी नोक-झोक के बाद कार्यालय के अंदर घुस गये. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट को जाम करते […]
भागलपुर: बूचड़खाना हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने देवीबाबू धर्मशाला से लेकर डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला. डीएम गेट पर ताला लगा देखा तो समिति के कार्यकर्ता उग्र हो गये और तीखी नोक-झोक के बाद कार्यालय के अंदर घुस गये.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट को जाम करते हुए वहीं पर धरना दिया. समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बूचड़खाना अभी तक बंद नहीं हुआ. कोर कमेटी के विष्णु शर्मा व भाजपा नेता निरंजन साह ने कहा कि नगर निगम, एसडीओ एवं डीएम ने समस्या के निदान के बजाय पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की कमी का बहाना बनाया.
धरने को युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, कोर कमेटी के सदस्य विनोद सिन्हा, बिंदेश्वरी शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा. इस अवसर पर कुश पांडेय, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, नगर अध्यक्ष विजय शाह, पतंजलि के रविंद्र त्रिपाठी, गायत्री परिवार से अमित कुमार, विहिप से राकेश सिन्हा, शशि मोदी, नीरज त्रिपाठी, नमय कुमार चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो इकबाल अंसारी, सोमनाथ शर्मा, राज तिवारी, राहुल तिवारी, प्रेम यादव, अजय शंकर प्रसाद, अजरुन शाह, प्रभाष शाह, अभिषेक, पिंटू, चंदन शाह, हरिवंश मणि सिंह, मनोज हरि आदि मौजूद रहे.
पीएम की रैली के बाद बूचड़खाना बंद करने का आश्वासन. बाद में समिति का एक शिष्टमंडल अनुमंडल अधिकारी से मिला. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद बूचड़खाने को बंद करा दिया जायेगा.